हम iti कॉलेज में पढ़ रहे थे कॉलेज नया था हम electronic ट्रेड लिए हुए थे 2 साल का कोर्स था जिसमें एक साल बीत गया था । कॉलेज गरामिं इलाके में था पढ़ाई चल नहीं रहा था । उस समय हम एक लड़के से मर पीट भी कर लिए थे जिससे हमें अकेले रहना परता था । हम सेकंड ईयर में कॉलेज छोर अपना शहर लोट आये अब कोई काम नहीं था तो इधर उधर में टाइम बित जाता था । एक दिन एक दोस्त ने कहा हम कंप्यूटर सीख रहें है उस दिन में कम्प्यूटर नया नया आया ही था। हम भी सोचा कि iti करने में एक साल बाकी है क्यों ना एक साल में कम्प्यूटर सीख लिया जाय। हम भी उस दोस्त के साथ कम्प्यूटर कोचिंग ज्वाइन कर लिए six month का हार्डवेयर नेटवर्किंग का था । हमारा दोस्त तो कम्प्यूटर चलना जनता था उसके घर पर भी कम्प्यूटर था पर हमारे यहां ये सुविधा नहीं था पर हम लगें रहें । अब कुछ कुछ जानने लगें थे कोर्स पूरा हो गया । उसी समय वन इयर का एक और कोर्स हम ने ज्वाइन कर लिया जो ADCA था जिसमें कम्प्यूटर लैंग्वेज भी सामिल था पर हम केवल Html or कुछ कुछ c laungage ही सीख पाएं क्युकी उस समय दो और लड़की आयी थी पूरा समय उसी में बीता दिया करते थे । हम उससे सीनियर थे लाइब भी कराबा दिया करते इस तरह से जिससे कुछ पैसा मिल जाया करता था।
0 टिप्पणियाँ