सियार और बकरी

Book4online


एक सियार घूमते हुए जंगल से गांव के रास्ते से होकर जा रहे थे। उस कुछ बकरी को जोड़ से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वह करीब जाकर देखा तो दो बकरी जम कर मार कर रही थी दोनों काफी मोटी ताजी थी। मार में दोनों के शरीर से खून गिर रहा था।

ताज़ा-ताज़ा खून देख कर सियार के मुख में पानी आ गया उसने दोनों बकरी को मारकर खाना चाहा लेकिन बकरी के झुण्ड ने उस सियार पर हमला कर दिया जान बचाकर सियार जगल की तरफ भागा।

शिक्षा - लालच कभी भी नहीं करना चाहिए