सियार और बकरी
![]() |
Book4online |
एक सियार घूमते हुए जंगल से गांव के रास्ते से होकर जा रहे थे। उस कुछ बकरी को जोड़ से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वह करीब जाकर देखा तो दो बकरी जम कर मार कर रही थी दोनों काफी मोटी ताजी थी। मार में दोनों के शरीर से खून गिर रहा था।
ताज़ा-ताज़ा खून देख कर सियार के मुख में पानी आ गया उसने दोनों बकरी को मारकर खाना चाहा लेकिन बकरी के झुण्ड ने उस सियार पर हमला कर दिया जान बचाकर सियार जगल की तरफ भागा।
शिक्षा - लालच कभी भी नहीं करना चाहिए
0 टिप्पणियाँ